गाज़ियाबाद, जून 13 -- ट्रांस हिंडन। डीएलएफ अंकुर विहार के लोगों को पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाले का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साइड पटरी वाली जगह पर इंटरलॉकिंग टाइलें भी बिछाई जाएंगी। इस काम के पूरा होने से 30 हजार की आबादी को राहत मिलेगी। डीएलएफ अंकुर विहार में करीब 30 हजार लोग रहते हैं। एमएम (मध्य मार्ग) रोड इस कॉलोनी का मुख्य मार्ग है। यह मार्ग लंबे समय से खराब था, जिसे कुछ समय पहले ही जीडीए ने बनवाया था। सड़क के एक किनारे नाला बनाया गया था। बढ़ती आबादी को देखते हुए सड़क के दूसरे ओर भी नाला निर्माण की योजना बनी है। नाला बनाने के साथ ही सड़क और नाले के बीच साइड पटरी मार्ग पर टाइलें बिछाने का काम भी कराया जाएगा। टाइल बिछाने से आवाजाही सुगम होगी और सड़क जल्दी क्षतिग्रस्त भी नहीं होगी। जीडीए ने करीब 2.63 करोड़ रुपये की ...