कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार सहित पूरे बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए अपनाई जा रही है। इस स्पॉट प्रवेश में वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने डीएलएड प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन काउंसलिंग के दौरान किसी कारणवश नामांकन नहीं ले पाए थे। उपलब्ध सीटों और अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर संबंधित संस्थानों में सीधे नामांकन किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह अंतिम अवसर है, इसके बाद कोई अतिरिक्त काउंसलिंग राउंड आयोजित नहीं किया जाएगा। जिला श...