प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को डीएलएड विभिन्न बैच के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले कुल 18,357 प्रशिक्षुओं में से 312 पास हो गए हैं। डीएलएड 2023 द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा के 12920 प्रशिक्षुओं ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था जिनमें से 11938 के परिणाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 965 के परिणाम में बदलाव हुआ है जिनमें से 201 पास हो गए हैं। स्क्रूटनी का परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्क्रूटनी में सफल प्रशिक्षुओं के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 13 से 14 अक्तूबर तक भरे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...