खगडि़या, जनवरी 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मान्यता प्राप्त डीएलएड सत्र 2025-27 में स्पॉट नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का समय तय कर दिया है। बोर्ड ने आगामी 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। बता दें कि स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनका चयन पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग में हुआ था। पर, वे किसी कारण से नामांकन नहीं ले सके थे, या फिर जिनका चयन नहीं हो पाया। वे आवेदन करेंगे। मकर संक्रांति महोत्सव: कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन गीत व डांस में बेहतर प्रदर्शन करने पर कलाकारों को किया गया पुरस्कृत डीएम सहित अन्य अधिकरियों ने पतंग व दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन खगड़िया। निज प्रतिनिधि मकर संक्रांति महोत्सव पर सोमवार को कलाकारों के बीच सोमवार को प्रतियोगिता हुई। जिला प्रशासन के तत...