गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्कॉलर बीएड कॉलेज की डीएलएड प्रशिक्षुओं नें एक बार फिर से जिले में परचम लहराया है। कॉलेज कि मोनाली गुप्ता जिला टॉपर बनी है। मोनाली को जैक द्वारा जारी डीएलएड के परीक्षा परिणाम में 87.78% अंक मिला है। मोनाली के अलावा स्कॉलर बी-एड कॉलेज गिरिडीह के शत-प्रतिशत प्रशिक्षु प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिला और कॉलेज की टॉपर मोनाली गुप्ता के अलावा कॉलेज के टाप टेन छात्रों में द्वितीय स्थान पर 83.85% लाकर पिंकी कुमारी, 82.92% अंक लाकर तृतीय स्थान पर निधि गुप्ता रही। चौथे स्थान पर दीपा कुमारी और संगीता कुमारी, पांचवें स्थान पर श्वेतांक शेखर, छठे स्थान पर संजना कुमारी, सातवें स्थान पर नीलम कुमारी, आठवें स्थान पर अंकित कुमार व अनुराधा कुमारी, नौवें स्थान पर अनुराधा कुमारी तथा दसवें स्थान पर किरण कुमारी रहीं...