प्रयागराज, नवम्बर 7 -- डीएलएड में प्रवेश की अर्हता स्नातक रखने संबंधी शासनादेश बहाल करने के हाईकोर्ट के फैसले के बाद 2025-26 सत्र के लिए डीएलएड में दाखिले के आवेदन इसी महीने के अंत से प्रस्तावित हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से प्रवेश की संभावित समय सारिणी शासन को भेजी गई है, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश होना है। अर्हता का मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया चार महीने से अधिक पिछड़ गई है। डीएलएड में प्रवेश के लिए हर साल आमतौर पर ऑनलाइन आवेदन मई या जून में शुरू हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...