मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड परीक्षा में उत्तीर्ण, पर इंटर में 50 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी नामांकन के लिए होने वाली काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे। पांच दिसंबर तक अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए आवेदन करना है। दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में नामांकन को लेकर केन्द्रीकृत संयुक्त प्रवेश परीक्षा बिहार बोर्ड के स्तर से ली गई थी। लगभग साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें ढाई लाख उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने तीन विकल्प के साथ आवेदन करना है। अभ्यर्थियों को मिले अंक और उनके द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर मेधा सूची जारी की जाएगी। इसके बाद जिले समेत सूबे के 300 संस्थानों में डीएलएड कोर्स में उनका नामांकन होगा। इंटर के अपीयरिंग कैंडिडेट क...