मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के आनंद बिहार कॉलोनी सहबाजपुर की एक महिला सहित चार लोगों से डीएलएड में नामांकन का झांसा देकर 3.25 लाख रुपये ठगी की गई है। इस संबंध में महिला के पति हेमंत कुमार ने अहियापुर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाने के हनुमान नगर वार्ड-3 के हरिमोहन कुमार को नामजद आरोपित बनाया है। एफआईआर में हेमंत कुमार ने कहा है कि उसकी पत्नी प्रेयसी कुमारी, उसके तीन साथियों अहियापुर थाने के अखाड़ाघाट शेखपुर के कुमार गौरव, निखिल राज और गायघाट थाने के पटशर्मा निवासी राजू रमण को हरिमोहन कुमार ने डीएलएड में नामांकन का झांसा दिया। उसने उनकी पत्नी से तीन बार में 80 हजार रुपये, कुमार गौरव से एक लाख पांच हजार रुपये, निखिल राज से 40 हजार और राजू रमण से एक लाख रुपये लिया। सभी न...