बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- गढ़पुरा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर दी। इसमें लगभग 80% अभ्यर्थी सफल घोषित हो चुके हैं। इन सफल अभ्यथियों की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 नवम्बर से शुरू हो चुकी है जो पांच दिसंबर तक चलेगी। इस सन्दर्भ में विस्तृत सूचना 28 नवम्बर को ही विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित किया जा चुका है। बिहार टीचर्स ट्रेनिंग एसोसिऐशन के महासचिव सह जीआरटीटी महाविद्यालय के सचिव डॉ. शैलेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में डीएलएड के कुल 306 शिक्षण संस्थान हैं, इनमें कुल 30800 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...