मैनपुरी, जनवरी 17 -- भोगांव। दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए कटऑफ जारी होने के बाद आज 17 जनवरी से अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को डायट में जाकर अपने अभिलेखों की जांच करानी होगी। शुक्रवार को डायट में प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और काउंसलिंग के लिए समिति का गठन किया गया। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा ने बताया कि दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने 12 जनवरी तक संस्थानों के विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। पहले चरण में आज अभ्यर्थियों को अपने अभिलेख डायट में सत्यापित करवाने होंगे। अभिलेख जांच के लिए वसुधा चौहान, सुधाकरन, वीरेन्द्र सिंह और विमल कुमार की टीम गठित की गई है। प्राचार्य ने कहा कि अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों के साथ दो सेट की प्रतियां, सीएमओ स...