मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2023 का द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 जून से शुरू हो जाएगी जो 19 जून तक चलेगी। वहीं डीएलएड फेस टू फेस सत्र 2024- 26 का प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 जून से लेकर 27 जून तक ली जाएगी। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया है। सभी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। दोनों परीक्षाएं जिले के 3-3 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएी। पहली पाली सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:45 तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण सत्र 2023-25 का द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा में कुल 955 परीक्षार्थियों का आवंटन किया गया है जबकि प्रथम वर्ष के लिए 1029 परीक्षार्थियों को आवंटित किया गया है। परीक्षा को लेकर डीएम को मुख्य जिला परीक्षा नियंत्र...