टिहरी, मई 26 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) टिहरी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों की जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। डायट भवन टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में डायट प्राचार्य हेमलता भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण से स्काउट गाइड में सेवा भाव व समाज के प्रति कार्य करने की भावना का विकास होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आयुक्त स्काउट रमेशचंद्र रतूडी, स्काउट गाइड के जिला सचिव वीपी यादव तथा डॉ. संध्या पंवार भारतीय स्काउट गाइड प्रशिक्षक के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पहले दिन स्काउट का झंडा लगाना तथा स्काउट गीत का अभ्यास किया गया। मौके पर प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. राजकिशोर डायट, प्रवक्ता कपिल सेमवाल, सुमन नेगी, सीमा शर्मा आदि ...