देवरिया, जुलाई 14 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शिकायत पर कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत डीएलएड प्रशिक्षु ने प्राचार्य और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रशिक्षु ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसने कुछ साथियों पर जबरन शराब पिलाकर वीडियो बनाने और उसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। उसने पुलिस और प्राचार्य पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर कारखाना से डीएलएड बैच 2023 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु देवव्रत पाण्डेय ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि कुछ दिन पहले संस्थान में अध्ययनरत प्रशिक्षु साथियों ने स्वयं दारू पिया और जोर जबरस्ती करते हुए दारू पिला दिया। इसी दौरान इन सभी ने एक अपने साथी का वीडियो बना लि...