फतेहपुर, अप्रैल 23 -- फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मंगलवार को संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाली गई। यात्रा में डीएलएड सत्र 2023 और 24 बैच के चार सौ प्रशिशुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा के निर्देशानुसार वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सत्यम सिंह, अनुराग राजपूत, आशुतोष द्विवेदी, रुचि उत्तम, प्रिया यादव, रागिनी पटेल, आकांक्षा, कृतिका, लेखनी आदि सैकड़ों की तादात में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने स्लोगन लिखी पोस्टर एवं तिरंगा झंडा के साथ संविधान स्वाभिमान यात्रा में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यात्रा डायट से होकर बीएसए कार्यालय, आदर्श खेलदार विद...