चित्रकूट, अप्रैल 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड संस्था की ओर से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में प्रशिक्षणरत डीएलएड के प्रशिक्षुओं को जानकारी देने के लिए स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें स्काउट व गाइड से संबंधित संस्था अधिकारियों ने प्रत्येक बिंदु की जानकारी दी। जिला मुख्यायुक्त उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डा आदर्श कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड का इतिहास, मूलभूत तत्त्व, विभिन्न प्रकार के झंडे, स्काउट-गाइड, रोवर रेंजर, कब बुलबुल के विकास कार्यक्रम, गांठ एवं बंधन, वर्दी आदि विषयों की जानकारी दी गई। शिविर संचालक जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रेमचंद्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों...