नोएडा, जून 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जल्द ही डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए ओपन थिएटर की स्थापना की जाएगी। थिएटर के जरिए छात्रों को अपने विचार, रचनात्मक व कलाओं को दर्शाने का मौका मिलेगा, जिससे उनकी पढ़ाई केवल किताब तक ही सीमित नहीं रहेगी। इससे उन्हें अधिक लाभ मिलेगा और छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा। डायट में डीएलएड परीक्षाओं के लिए कक्षाएं संचालित की जाती है। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी पढ़ाई करने के लिए आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में अधिकतर देखा जाता है कि वह अपनी बातों को रखने और प्रस्तुत करने में अधिक संकोच करते हैं, जिससे की चीज उनके मन के अंदर ही दबी रह जाती है। साथ ही, वह अपनी कला को भी ठीक तरीके से नहीं दर्शा पाते हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए डायट में ओपन थिएटर की स्थापना करने ...