शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- = कक्षा 1-2 के बच्चों का सीखने के स्तर को परखने के लिए दिसंबर से शुरू होगा आकलन। शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का निपुण आंकलन किया जाएगा, जिसके लिए डायट के डीएलएड प्रशिक्षुओं को लगाया जाएगा। निपुण भारत मिशन को और मजबूत बनाने के लिए कक्षा एक और दो के बच्चों के सीखने के स्तर का पता लगाने के लिए इस वर्ष भी निपुण विद्यालय आकलन डीएलएड प्रशिक्षुओं की मदद से कराया जाएगा। प्रशिक्षु दिसंबर से विद्यालयों में जाकर बच्चों का आकलन करेंगे। इसके लिए डायट की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। आकलन का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों की पढ़ने-लिखने और गणित समझने की क्षमता को बेहतर किया जा सके। महानिदेशक की ओर से डायट प्राचार्य को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बच्चों का आकलन दिसंबर और अग...