उत्तरकाशी, फरवरी 12 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी से जिन प्रशिक्षुओं ने अपना दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा पूर्ण कर लिया है, उन्होंने सरकार से नियुक्ति की मांग की है। उत्तराखंड के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण पूर्ण तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीईटी ) पास करने वाले प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती द्वितीय चरण की नियुक्ति की मांग की है। प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों का कहना है, पिछले बर्ष सरकार ने 2900 पदों पर शिक्षक भर्ती के चार बार की काउंसिलिंग पूर्ण होने के बाद भी लगभग 800 पद रिक्त पड़े हैं। उनका कहना है कि पहाड़ों में शिक्षकों की कमी निरंतर बनी हुई है। इस बार चौथे बैच से 650 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। प्रशिक्षुओं का कहना है शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ...