कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, सीटीई वाराणसी और निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं है। तकनीकी दिशा निर्देश वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीकरण 24 नवंबर 2025 से शुरू होंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...