बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 24 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा दो वर्ष का व्यावसायिक कार्यक्रम है। उच्च माध्यमिक अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम पचास प्रतिशत अंक वाले उम्मीदवार प्रवेश के लिए पात्र हैं। आरक्षित कोटि व निशक्त उम्मीदवारों के लिए अहर्ता अंक में पांच प्रतिशत की छूट होगी। पचास प्रतिशत अंक के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डीएलएड पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे। शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आईटीआई की योग्यता रखने वाले डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनत...