बदायूं, दिसम्बर 17 -- बदायूं। न्यायालय के आदेश पर डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने के नाम पर तीन लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि सत्र 2023-24 में प्रवेश कराने के लिए ऑनलाइन व नगद मिलाकर करीब 2.49 लाख रुपये लिए गए, लेकिन महाविद्यालय में शुल्क जमा नहीं कराया गया। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला और उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। पुलिस को एफआईआर दर्ज कर विवेचना के निर्देश दिए गए हैं। वजीरगंज के वार्ड नंबर-एक गोपालपुर के रहने वाले अरविंद कुमार पुत्र ब्रज बिहारी ने अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) द्वितीय के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके साथ उनकी रिश्तेदार सपना सिंह और मित्र रामबाबू का डीएलएड सत्र 2023-24 में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की...