खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में डीएलएड प्रथम ईयर की परीक्षा 21 जून से उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल सन्हौली केन्द्र पर शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सीटिंग प्लान सहित अन्य सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएलएड प्रथम वर्ष सत्र 2024-26 के परीक्षार्थियों की परीक्षा दो पाली में आगामी 27 जून तक आयोजित होगी। परीक्षा में 435 परीक्षा शामिल होंगे। इधर केन्द्राधीक्षक निलिमा कुमारी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की नकल के पर्ची व इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट लाने पर रोक है। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से आधे घंटे तक ही गेट पर इंट्री दी जाएगी। परीक्षा दो पाली में आगामी 27 जून तक चलेगी। इधर शुक्रवार को केन्द्र पर वीक्षक सीटिंग प्लान सहित अन्य तैयारी में जुटे...