कानपुर, अक्टूबर 29 -- कानपुर। डीएलएड (पूर्व नाम बीटीसी) 2025 विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार को समाप्त हो गईं, जिसमें 9.57 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। शहर के 12 सेंटरों पर यह परीक्षा हो रही थी। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण पहली नवंबर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है जो अब 03 नवंबर को होगी। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की पहली पाली (10 से 11 बजे) में हिंदी का पेपर था। इसमें 2976 छात्र-छात्राओं के स्थान पर 2693 उपस्थित रहे जबकि 283 गैरहाजिर रहे। प्रथम सेमेस्टर की दूसरी पाली (11:30 से 12:30 बजे) में संस्कृत व उर्दू का पेपर था। इसमें 2992 के स्थान पर 2704 उपस्थित रहे। 288 ने परीक्षा छोड़ी। प्रथम सेमेस्टर की कंप्यूटर विषय की तीसरी पाली (02 से 03 बजे) में हुई परीक्षा म...