गाजीपुर, नवम्बर 1 -- गाजीपुर, संवाददाता। 42 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को डीएलएड परीक्षा सकुशल कराई गई। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर केंद्र पर पुख्ता इंतजाम रहे। परीक्षा में कुल 1809 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराने सहित अन्य बिंदुओं पर ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधित सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि विज्ञान तृतीय प्रश्नपत्र में पंजीकृत 12448 पंजीकृत रहे, जिसमें उपस्थित 11 हजार 735 और 713 अनुपस्थित रहे। वहीं चतुर्थ प्रश्नपत्र गणित में 12601 पंजीकृत थे, जिसमें 11864 उपस्थित और 437 अनुपस्थित रहे। पंचम प्रश्नपत्र सामाजिक अध्ययन में 11955 पंजीकृत थे, जिसमें 11296 उपस्थित और 659 अनुपस्थित रहे। कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी ह...