उरई, अक्टूबर 24 -- उरई। डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षा की तैयारी में डायट पिंडारी जुटा है। जिले के 11 विद्यालयों को एग्जाम सेंटर बनाया गया है। यहां 27 अक्टूबर से तीन पालियों में परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे। 27 अक्टूबर से डीएलएड प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पिंडारी द्वारा संपन्न कराई जानी हैं। 27 से शुरू होकर एक नवंबर तक एग्जाम चलेगा। परीक्षा को लेकर 11 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज उरई, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज हैं। जबकि उरई के अलावा जालौन नगर में दो विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें ...