मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। डीएलएड फेस टू परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये तीन केंद्र, वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय और सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग काफी मुस्तैद दिखा। हर केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस बल एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। सभी प्रवेश द्वारों पर सघन जांच की व्यवस्था रही। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया था, जिससे अव्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। केंद्रों पर कड़ी निगरानी बरती जा रही शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए केंद्रों पर मोबाइल जैमर, सीसीटीवी निगरानी और पहचान पत्र की अनि...