प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन जिले के 11 परीक्षा केंद्र पर दो पाली में कुल 6804 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दोनों पालियों में कुल 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से जिलेभर में कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रशासन की ओर से केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और फोर्स की तैनाती की गई है। पहले दिन गुरुवार को 11 केंद्रों पर कुल 6804 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पॉली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा विषय की परीक्षा में कुल 4841 परीक्षार्थी शामिल रहे जबकि दूसरी पॉली में अपरान्ह डेढ़...