प्रयागराज, जुलाई 9 -- डीएलएड 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में 36 फीसदी प्रशिक्षु फेल हो गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को विभिन्न बैच के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकृत 160405 प्रशिक्षुओं में से 160159 परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 102408 (64 फीसदी) पास और 57691 (36.02 प्रतिशत) फेल हो गए। 246 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे, 44 का परिणाम अपूर्ण है, 13 का परिणाम रोका गया है, जबकि तीन अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए हैं। डीएलएड 2022 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में पंजीकृत 57415 प्रशिक्षुओं में से 57384 परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 45528 (79 फीसदी) पास और 11814 (20.58 प्रतिशत) असफल हैं। 31 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे, 34 का प...