भभुआ, जून 15 -- युवा पेज की लीड खबर डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा होगी आज, हुई सीट प्लानिंग श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल में डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा के लिए बनाया गया है केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित होगी परीक्षार्थियों की परीक्षा परीक्षार्थियों के प्रवेश के साथ-साथ उनके हर गतिविधि वीडियो कैमरे में होगी कैद भभुआ, एक प्रतिनिधि। डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा जिले के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल में आयोजित होगी । इसके लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से सीट प्लानिंग की गई। परीक्षा को लेकर शिक्षकों की तैनाती की गई है। वहीं विक्षकों ने अपना योगदान किया और केंद्र अधीक्षक की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दिए गए निर्देश की जानकारी दी गई। डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा 16 से 19 जून तक ली जाएगी। डीएलएड के द्वितीय सत्र 20...