नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2025 के लिए आज यानी मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को 15 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया है, जो कि उन्हें ऑनलाइन करना होगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 50 और निजी स्कूलों में 1500 सीटों पर डीएलएड के तहत दाखिले होते हैं। डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि डीएलएड के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को डायट में 50 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबरहै। साथ ही, आवेदन करते समय छात्रों को अपने सभी दस्तावेज सही से अपलोड करने होंगे। वहीं, मेरिट आने के बाद काउंसलिंग के जरिए छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिलेगा। चयन के लिए हाई स्कूल, इंटर और स्नातक...