एटा, अक्टूबर 31 -- शुक्रवार को जनपद के 11 केन्द्रों पर तीन पालियों में आयोजित हुए डीएलएफ तृतीय सेमिस्टर परीक्षा में 554 प्रशिक्षु परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है। केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक, पर्यवेक्षकों ने कड़ी निगरानी की गई, जिसकी वजह से कक्ष में परीक्षार्थी इधर से उधर तक नहीं हो पा रहे है। परीक्षा में सख्ती से परीक्षार्थी परेशान हैं। डायट प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया डीएलएड तृतीय सेमिस्टर परीक्षा जिले के 11 केन्द्रों पर 554 प्रशिक्षु परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तीन पालियों में प्रिंटिस गर्ल्स इंटर कालेज एटा, महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज एटा, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज एटा, श्री कोमल सिंह इंटर कालेज हिम्मतपुर, राजकीय इंटर कालेज एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज एटा, अविनाशी ...