बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। सैदबरही गांव में के निजी संस्थान में शनिवार को डीएलएड के प्रशिक्षुओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं ने पोस्टर व प्रस्तुतियों के माध्यम से बुद्धि-लब्धि के महत्व पर अपने विचार साझा किये। गौतम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि बुद्धि-लब्धि मानव को परखने और सही निर्णय लेने की योग्यता प्रदान करती है। इसके माध्यम से समाज को सही दिशा दी जा सकती है तथा नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सकती है। प्राचार्य डॉ. विश्वमोहन कुमार एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण कुमार ने बुद्धि-लब्धि से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षुओं को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित ...