प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। डीएलएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10,600 और 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक पंजीकरण होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर और ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है। आवेदकों के मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक का प्रकाशन 23 दिसंबर को होगा। अभ्यर्थियों के वर्गवार/श्रेणीवार मेरिट के क्रम में राजकीय एवं निजी संस्थानों में आवंटित सीटों के सापेक्ष चयन के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक कराई जाएगी। तीन चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद 17 फरवरी से प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण शुल्क प्रतिवर्ष 41 हजार हो...