चंदौली, अक्टूबर 28 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से छह दिवसीय डीएलएड बीटीसी की परीक्षा जिले के कुल सात सेंटरों पर शुरू हुआ है। पहले दिन दोनों पालियो में बाल विकास और शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की परीक्षा में कुल 462 परीक्षार्थि अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर सुबह से लेकर शाम तक परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों की भीड़ जुटा रहा। वही डाला छठ महापर्व के साथ परीक्षा होने पर पुलिस प्रशासन के लोग परेशान रहे। इस मौके पर कई सेंटरों पर जाम की स्थिती होगयी थी। डीएलएड की परीक्षा को लेकर सुबह की प्रथम पाली में बाल विकास की परीक्षा में एएन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चकिया में कुल पंजीकृत 503 के सापेक्ष 467 परीक्षार्थियों में 36 अनुपस्थित रहे। अशोक बबुरी इंटर कॉलेज में 439 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 418...