उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। खालसा कॉलेज के डीएलएड प्रथम सेमेस्टर में कुल 55 छात्रों में से 29 छात्रों का प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं हो पाया है। छात्रों ने इस मामले को लेकर पहले कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और फिर जिलाधिकारी गौरांग राठी के आवास पर जाकर अपनी समस्या बताई। छात्रों का कहना है कि उन्होंने समय पर शुल्क जमा कर दिया था, लेकिन फिर भी उनका एडमिट कार्ड नहीं मिला। प्रभावित छात्रों में कीर्ती, शालू वर्मा, पूजा यादव, अक्षांस शुक्ल और अमन दीक्षित शामिल हैं। छात्रों ने बताया कि उन्हें लगातार कॉलेज बुलाया जाता था, लेकिन एडमिट कार्ड नहीं दिया गया और अब जब सोमवार से परीक्षा होनी थी तो वे प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा का कहना है रिपोर्ट लॉक न होने के कारण इन अभ्यर्थियों का प्रवेश ...