बाराबंकी, अक्टूबर 28 -- बाराबंकी। डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा सात केंद्रों पर कराई गई। इन केंद्रों पर पहले दिन ही 156 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा दो पालियों में कराई गई। प्रत्येक केंद्र पर डायट से एक-एक पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के लिए बनाए गए हैं सात केंद्र: डीएलएड परीक्षा सोमवार से शुरू हुई जबकि अंतिम पेपर तीन नवंबर को होगा। परीक्षा के लिए जमील उर रहमान किदवाई इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज कंपनी बाग, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज राजकमल रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नगर, राजकीय इंटर कॉलेज नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सतरिख, राजकीय इंटर कॉलेज सहावपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पालियों में हुई परीक्षा, आवंटित थे 2809 परीक्षार्थी: ड...