औरैया, अगस्त 25 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर और डीएलएड की प्रशिक्षणरत छात्रा के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। छात्रा ने हेडमास्टर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है, वहीं हेडमास्टर ने छात्रा के भाई और रिश्तेदारों पर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा का आरोप है कि 18 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे जब वह प्रशिक्षण हेतु विद्यालय पहुंची, तभी हेडमास्टर पवन दुबे ने उसे कार्यालय के एकांत कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत की। छात्रा का कहना है कि अच्छे नंबर देने का लालच देकर आरोपी ने व्हाट्सऐप पर रात में बातचीत करने का दबाव भी बनाया। विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर...