मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नार्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से बैरिया स्थित सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल में स्टेम विषय पर आधारित जिले का पहला डीएलएड प्रोग्राम हुआ। स्टेम अथवा स्किल विषय के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करना, एआई, डिजाइन थिंकिंग, मैथ/साइंस प्रोजेक्ट रोबोटिक्स, कोडिंग जैसे उपविषय पर 40 प्रतिभागी शिक्षकों में से 16 शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुति दी। मौके पर मूल्यांकन कर्ता की भूमिका में डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. हिमांशु पांडेय, अल्का झा रहे। इसमें संत जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, मदर टेरेसा विद्यापीठ, संत जोसेफ सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल संत जेवियर जूनियर सीनियर स्कूल एवं सेक्रेड हार्ट विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन करते हुए नार्दर्न सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने कहा कि नई शिक्षा नीति म...