मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दो वर्षीय डीएलएड में नामांकन के लिए काउंसिलिंग हेतु आवेदन शुरू हो गया है। पांच दिसंबर तक आवेदन का मौका दिया गया है। 11 दिसम्बर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। जिले में चार सरकारी और 15 निजी कॉलेजों के लिए काउंसिलिंग होगी। पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। समिति ने काउंसिलिंग का पूरा शिड्यूल जारी कर दिया है। जिले समेत सूबे में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में लगभग 30,800 सीटें उपलब्ध हैं। जिले में लगभग 1500 सीटें हैं। डीएलडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी व सामान्य वर्ग के लिए फीस 500 रुपये है। एस...