एटा, अक्टूबर 30 -- जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई डीएलएड तृतीय सेमिस्टर परीक्षा के पहले दिन ही व्हाटसअप पर वायरल फर्जी प्रश्न पत्र को लेकर प्रशिक्षु परीक्षार्थी भ्रमित रहे। दोपहर में दूसरी पाली की परीक्षा देने के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इंटर कालेज एटा पर वायरल प्रश्न पत्र के उत्तर हाथों पर लिखकर पहुंचे करीब दो दर्जन छात्रों के हाथों से लिखावट मिटवाई। इसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश करने दिया गया। हाथों पर लिखकर आने वाले प्रशिक्षु परीक्षार्थी केन्द्र में प्रवेश का समय पूरा होने में पांच मिनट पूर्व पहुंचे। गुरुवार दोपहर में डीएलएड तृतीय सेमिस्टर परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए केन्द्र पर पहुंचे प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को पंद्रह मिनट पहले से चेकिंग कर प्रवेश दिया जाने लगा। केन्द्र में प्रवेश होने में जब पा...