लखनऊ, जुलाई 13 -- मुख्य सचिव ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को दिये निर्देश उर्वरकों की जमाखोरी सख्ती से रोकी जाए लखनऊ। विशेष संवाददाता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि सभी मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उर्वरक की बिक्री तय मूल्य से अधिक पर न होने दें। ऐसी शिकायत मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को अगले 15 दिनों तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे कृषि, सहकारिता और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी केंद्रों पर यूरिया और डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। किसी के...