छपरा, दिसम्बर 4 -- थर्मल पेपर रॉल व पेपर रॉल कम्पार्टमेन्ट के एड्रेस टैग को हटाने के कार्य का लिया जायजा आयोग के गाइडलाइंस का पालन करने पर जोर छपरा, नगर प्रतिनिधि।चुनाव आयोग से मिले दिशा- निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने संयुक्त रूप से सदर प्रखंड के निकट स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने वेयरहाउस में वीवीपैट से पेपर रोल और एड्रेस टैग निकालने के कार्य का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग, बिहार के द्वारा निदेशित किया गया था कि मतगणना के के बाद वीवीपैट को वेयरहाउस में रखे जाने से पूर्व पावर पैक को हटाने व वीवीपैट के थर्मल पेपर रॉल और पेपर रॉल कम्पार्टमेन्ट के एड्रेस टैग को नहीं हटाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही अ...