हापुड़, मई 6 -- डीएम पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण विश्व के श्रमिकों की उपयोगिता और त्याग को याद किया गया। इस बीच छात्रोंं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर भारत के विभिन्न शिल्पियों के प्रति आभार प्रकट किया। स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू चौधरी ने बताया कि सोमवार को श्रमिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के शिल्पी होते हैं, जो अपने कार्य के माध्यम से देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रमिकों का योगदान केवल एक दिन तक सीमित नहीं है, बल्कि हमें पूरे वर्ष उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने भी इस बात पर जोर दिया...