हापुड़, जून 29 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को 38 यूपी बटालियन एनसीसी हापुड़ से सम्बद्ध जे सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 2023-25 की पूर्णता के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पाठ्यक्रम में सम्मिलित 21 एनसीसी बालिका कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-130 में फायरिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया। यह शिविर 30 मई से 8 जून तक आयोजित हुआ था, जिसमें जूनियर डिवीजन के 400 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कैडेट पार्थ गुप्ता ने प्रथम व हर्षित चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। दोनों ही कैडेट्स का चयन आगामी टीएससी (थल सेना कैंप) प्रशिक्षण...