हापुड़, जुलाई 15 -- धौलाना के लेखपाल की मौत के मामले में कई किसान संगठन और नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने सोमवार को जिला मुख्यालय में डीएम के समर्थन में उतर आए। उन्होंने डीएम को ईमानदार छवि का अधिकारी बताते हुए अपना समर्थन दिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को सौंपा। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन राकेश बजरंगी के नेतृत्व में सभी सभासद सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने लेखपाल प्रकरण में डीएम का समर्थन किया। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को सौंपा। इस मौके पर सभासद सरिता कर्दम, ओमवीरी, इकराम, धमेन्द्र, प्रवेश कुमार, किरन देवी, सीमा, उर्मिला, सतीश सैनी, पारूल कुमारी आदि शामिल रहे। वहीं भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण अपने क...