औरैया, जुलाई 4 -- कंचौसी, संवाददाता। ब्लॉक सहार तहसील बिधूना की ग्राम पंचायत ढिकियापुर के अंतर्गत कंचौसी सब्जी मंडी में अवैध कब्जे को लेकर कंचौसी बाजार में ही रहने वाले लोगों ने जिलाधिकारी को अवैध कब्जे हटवाए जाने की मांग की। जिस पर आज तक कोई करवाई नहीं हुई और न ही अवैध कब्जा हटाया गया। स्थानीय आदेश कुमार शुक्ला उर्फ बीनू पंडित ने बीते 23 जून को दिए गए शिकायती पत्र में भूमि संख्या 408 व 409 पर विगत कई वर्षों से किये गए अवैध कब्जों को हटाए जाने की मांग की। बताते चले कि भूमि संख्या 408, 409 राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज, आबादी व सब्जी मंडी के रूप में दर्ज है। शिकायत कर्ता ने बताया कि पिछले कई दशकों से बाजार स्थित भूमि पर कुछ दबंग व भूमाफियाओं ने राजस्व कर्मियों से सांठगांठ कर अवैध कब्जा कर रखा है। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार उच्च अधिक...