उन्नाव, अप्रैल 20 -- उन्नाव। शहर के पशुपालन विभाग के कार्यालय व चिकित्सालय के बाहर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा। डीएम से शिकायत के बाद शनिवार को यह कार्यवाई तहसील व नगर पालिका की टीम ने की है। ईओ ने बताया कि सरकारी इमारतों के आस पास कब्जा कर दुकाने सजाना ग़लत है। पशुचिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर सयुक्त टीम ने कार्यवाई की है। असल मे शहर में अतिक्रमण का बोलबाला है। सड़क घेरकर दुकानें सजाई जाती है। ताज़्जुब की बात है, की लोग सरकारी कार्यालयों को भी नहीं छोड़ते। पिछले पांच वर्ष से पशुपालन विभाग की दीवार से सटे इलाके में दुकानदारो का कब्ज़ा था। यहां पशुओं को लेकर चिकित्सा सुविधा के लिये आने वाले लोग भी अपनी गाड़ी तक अंदर नहीं ले जा पाते थे। इसकी शिकायत पशुपालन विभाग ने डीएम से की तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और तत्काल अतिक्रमण हटाकर सरकारी दीवार क...