सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला समाहरणालय उम्मीदवार अनुसेवी सह चतुर्थ वर्गीय परिचारी विशिष्ट संघ ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। वहीं डीएम को आवेदन देकर चतुर्थवर्गीय पैनलधारी की रिक्ति बीएसएससी को भेजने की मांग की गई। इस संदर्भ में डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि 15 से 20 वर्षों से चतुर्थवर्गीय सभी पैनलधारी कार्य कर रहे हैं। सभी असहाय उम्मीदवार अनुसेवक हैं। सभी ने परीक्षा में भाग लिया। इसमें अधिक संख्या में पैनल का रिजल्ट रिक्ति के अभाव में नहीं हुआ। इस कारण से करीब 400 उम्मीदवार वंचित रह गए। बीएसएससी के द्वारा बताया गया कि जिला से रिक्ति नहीं भेजने के कारण अधिकतर पैनलधारी अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं बन सका है। इस स्थिति में यदि डीएम सभी विभागों से बीएसएससी की रिक्ति भेजते हैं तो स...