मथुरा, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज 151 दिन हुए। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और किसानों की जिलाधिकारी सीपी सिंह से वार्ता के बाद धरना तीन माह के लिए स्थगित कर दिया गया। पवन चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि तीन माह में किसानों को न्याय मिलेगा। किसानों के साथ में अन्याय नहीं होगा। किसान नेताओं की पहले जिलाधिकारी से मुलाकात हुई। जिसमें उन्हें आश्वासन दिया गया। इसके बाद अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट ने भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, उत्तर ...