संभल, फरवरी 16 -- दो अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अधिवक्ता पिछले पांच दिनों से आंदोलित थे। अब डीएम व एसडीएम से वार्ता के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन समाप्त कर दिया है। चन्दौसी बार के दो अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली में नगर पालिका के जेई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद अधिवक्ता डीएम से मिले थे। जिलाधिकारी ने एसडीएम से वार्ता करने को कहा था। वार्ता विफल रहने के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोनल शुरू कर दिया। इसमें तहसील अधिवक्ता भी शामिल हो गए। एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर रजिस्ट्री कार्यालय में कामकाज बंद कर दिया। दोनों बार के अधिवक्ता लगातार कार्य से विरत बने हुए थे। अब इस प्रकरण पर विराम लग गया है। तहसील बार में दोनों बार के अधिवक्ताओं की ए...